-
Written By
Ravi Chaurasiya -
Published on
December 27th, 2021 -
Updated on
January 9, 2022 -
Read Time
1 minute
Pan Card Kaise Banwaye : पैन कार्ड की उपयोगिता कई जगह पर होती है एक प्रकार से बैंक संबंधित कार्यों में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती रहती है। कम से कम और सटीक शब्दों में पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है और ये दस्तावेजों में एक unique पत्र भी माना गया है।
वही इसे किसी भी प्रकार के financial transaction में बेहद आवश्यक दस्तावेज माना गया है यही वजह है कि इसकी मांग बैंकों में समय-समय पर पड़ती रहती है।
आपने देखा होगा कि पैन कार्ड में 10 डिजिट का alphanumeric number लिखा होता है।जो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्राप्त होता है।PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप तैयार किया जाता है।
पैन कार्ड को income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की निगरानी में जारी करता है।
PAN Card आपकी होने वाली आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए आवश्यक माना गया है।
Pan Card जो नंबर दर्ज होते हैं। वह सभी प्रकार की प्रमुख फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए बेहद जरूरी होता है,
जिनमें बैंक के खाता खोलने से लेकर टैक्सेबल सैलरी पाने के लिए और धन संपत्ति और ज्वेलरी की खरीदारी करने व बेचने दोनों ही स्थितियों में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही रहती है।
यही वजह है कि पैन कार्ड में अकाउंट होल्डर से जुड़ी सभी डिटेल मौजूद होती है। भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक आईडेंटी प्रूफ के रूप में भी लगाया जाता है, और भारत में यह सब जगह मान्य है।पैन कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज होता है।इसे दूसरे शब्दों में स्थाई खाता संख्या के नाम से भी जानते हैं। वर्तमान समय में जैसे आधार कार्ड आपके लिए विशेष महत्व रखता है , वैसे ही पैन कार्ड भी आज के दौर में बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसकी आवश्यकता कई जगह बेहद अधिक पड़ती है।
पैन कार्ड डाउनलोड होते ही यूज़र को इसे ओपन करना होता है।इस दौरान आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड के रूप में यूजर को अपना जन्मतिथि डालना है। मान लीजिए आप की जन्म तिथि 3 मई 1996 है तो आपका पासवर्ड 03051996 और इसका एक प्रिंट भी आप ले सकते है।
Related Post