pan card kaise banwaye

Pan Card Kaise Banwaye: बिना पैसे दिए फ्री में बनवाये पैन कार्ड।

Pan Card Kaise Banwaye : पैन कार्ड की उपयोगिता कई जगह पर होती है एक प्रकार से बैंक संबंधित कार्यों में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती रहती है। कम से कम और सटीक शब्दों में पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है और ये दस्तावेजों में एक unique पत्र भी माना गया है।

वही इसे किसी भी प्रकार के financial transaction में बेहद आवश्यक दस्तावेज माना गया है यही वजह है कि इसकी मांग बैंकों में समय-समय पर पड़ती रहती है।

आपने देखा होगा कि पैन कार्ड में 10 डिजिट का alphanumeric number लिखा होता है।जो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्राप्त होता है।PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप तैयार किया जाता है।

पैन कार्ड को income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की निगरानी में जारी करता है।

PAN Card आपकी होने वाली आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए आवश्यक माना गया है।

Pan Card जो नंबर दर्ज होते हैं। वह सभी प्रकार की प्रमुख फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए बेहद जरूरी होता है,

जिनमें बैंक के खाता खोलने से लेकर टैक्सेबल सैलरी पाने के लिए और धन संपत्ति और ज्वेलरी की खरीदारी करने व बेचने दोनों ही स्थितियों में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही रहती है।

यही वजह है कि पैन कार्ड में अकाउंट होल्डर से जुड़ी सभी डिटेल मौजूद होती है। भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक आईडेंटी प्रूफ के रूप में भी लगाया जाता है, और भारत में यह सब जगह मान्य है।पैन कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज होता है।इसे दूसरे शब्दों में स्थाई खाता संख्या के नाम से भी जानते हैं। वर्तमान समय में जैसे आधार कार्ड आपके लिए विशेष महत्व रखता है , वैसे ही पैन कार्ड भी आज के दौर में बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसकी आवश्यकता कई जगह बेहद अधिक पड़ती है।

फ्री में Pan Card Kaise Banwaye

  • इसके लिए सबसे पहले यूजर को इनकम टैक्स इंडिया को गूगल पर सर्च करना होगा ,सर्च करने के दौरान टॉप पर वेबसाइट आएगी उसे आपको ओपन करना है।
  • इस वेबसाइट के लेफ्ट साइड में यूजर को ‘ Instant Pan through Aadhar ‘ ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर क्लिक करना है।
  • अब आप देखेंगे आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से यूजर्स को ‘ Get New Pan ‘ ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद यूजर को फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा ।और confirm पर क्लिक करने के बाद Generate Aadhar OTP बटन पर फिर से क्लिक करना होगा।
  • अब आप देखेंगे यह आधार कार्ड से अब लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके Validate Aadhar OTP & Continue ऑप्शन पर यूजर को क्लिक करना है।
  • ओटीपी वैलिडेट करते ही आपके सामने आधार कार्ड वाले व्यक्ति की सारी डिटेल ओपन हो जाएगी।जो उसके आधार में दर्ज होगी, अब यूजर को सब कुछ सही ढंग से चेक करना है। उसके बाद नीचे I Accept That बटन पर टिक करके यूजर्स को नीचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप देखेंगे कि आपके सामने एक पेज ओपन हो हो जाएगा जिस पर लिखा रहेगा Thank You We Are Validating Your Details अब इसके नीचे यूजर्स को Acknowledgement number या यूं कहें Pan Request Number भी दिखाई देगा ।आपको चाहिए कि ये नंबर कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख दे।
  • 10 मिनट बाद जब यूजर Check status पर क्लिक करेगा, तब आप देखेंगे कि आपका Pan Card बन गया होगा। ऐसे अब आपको डाउनलोड करना है। Check Status पर आप जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Pan Card Download का पेज ओपन हो जाएगा यहां यूजर को नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही यूजर्स submit पर क्लिक करेगा।उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। बॉक्स में आपको OTP दर्ज करके Submit पर क्लिक करना होगा।अब उसके सामने Download Pan का एक बटन दिखाई देगा, जिसे यूजर को डाउनलोड करना होगा।

पैन कार्ड डाउनलोड होते ही यूज़र को इसे ओपन करना होता है।इस दौरान आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड के रूप में यूजर को अपना जन्मतिथि डालना है। मान लीजिए आप की जन्म तिथि 3 मई 1996 है तो आपका पासवर्ड 03051996 और इसका एक प्रिंट भी आप ले सकते है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *