-
Written By
Amit Yadav -
Published on
January 13th, 2021 -
Updated on
August 1, 2021 -
Read Time
1 minute
सारा अली खान अपने माता- पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ी है। स्टार किड्स होने के नाते इनका चेहरा कोई नया नहीं है। लेकिन इन्होंने अपने अभिनय और स्टाइल के जरिए अपनी एक नई पहचान बनाई ।आज इनकी गिनती अच्छे एक्ट्रेस रूप में की जाती है ।बॉलीवुड में अपने सिक्के जमा पाना आज के समय में काफी चुनौतीपूर्ण है।सारा इन सभी चुनौतियों को मात देते हुए सफल साबित हुई।
सारा अली खान की तीसरी फिल्म अतरंगी रे है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। इनकी पहली मूवी केदारनाथ थी इसमें सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग की थी ।पहली डेब्यू से ही इनको काफी पापुलैरिटी मिली और नतीजा इनके हाथ दूसरी फिल्म लगी ।लव आज कल में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेर दिए।
View this post on Instagram
एक्टिंग के साथ ही फिल्मी जगत में ये अपने स्टाइलिस्ट लुक के लिए भी जानी जाती है ।सारा अपनी पहली डेब्यू से ही काफी लोकप्रिय हो गई ।इनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है ।सोशल मीडिया पर सारा के कपड़ों से लेकर फिल्मों तक के बारे में इनके फैन की उत्सुकता देखते ही बनती है। इनके निजी लाइफ की चर्चा हमेशा सुर्ख़ियो में रहती है
अभी हाल में सारा अली खान को नए लुक में देखा गया इन्होंने पीले रंग की कोर्ड में नजर आईं ।लोगो को सारा का यह अंदाज काफी पसंद आया ।सारा ने फंकी जैकेट के साथ उसकी मैचिंग के शर्ट पहन रखा था।इस बार सारा के आउटफिट में रंगो का सेलेशन उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया।
सारा ने पीले रंग के जैकेट के साथ मैचिंग शर्ट और नीले रंग ब्रालेट का कॉम्बिनेशन था । जोकि उनकी खूबसूरती को खूब बढ़ा रहा था।सारा को अपने सिर से लेकर पैर के पहनावे से कोई समझौता नहीं करती यह बात तब पूरी तरह साबित ही जाती है ।जब सारा ने मैचिग रंग की पीली हील्स को पहना ।
अब बात आती है कि क्या आउटफिट के साथ में मेकअप को भी ख्याल रखा था ।तो हम आपको बता दे कि लव आजकल की अभिनेत्री ने अपने बालो को खुला रखा था ।वही मेकअप के लिहाज से उन्होंने बेहद कम मेकअप कर रखा था।
सारा की इससे पूर्व की फिल्म लव आजकल इनके कोएक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं । इन दिनों सारा अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी है ।इस फिल्म में मुख्य एक्टर के रूप में अक्षय कुमार और धनुष को लिया गया है।ये फिल्म रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय है अतरंगी रे की शूटिंग पूरे भारत के कई हिस्सों में की गई है। यहां तक की आगरा से भी इस फिल्म के लिए कुछ दृश्य लिए गए है। बॉलीवुड में दक्षिण के स्टार
धनुष तीसरी हिंदी फिल्म होगी ।इस फिल्म में दक्षिण के स्टार कितना धमाल मचा सकेगे यह तो तभी तय होगा जब इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा ।फिलहाल दर्शको को इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित होते हुए देखा गया ।
Related Post