-
Written By
Amit Yadav -
Published on
January 10th, 2021 -
Updated on
May 25, 2021 -
Read Time
1 minute
ऋतिक रोशन केवल अपनी एक्टिंग स्किल डांसिंग के लिए जाने जाते हैं इस अभिनेता की पहली फिल्म ‘Kaho Na Pyar hai’ से डेब्यू किया। इस फिल्म की उपलब्धि ने रातो रात सिनेमा जगत के शिखर पर पहुंचा दिया ।पहले ब्रेक से यह लोगों के दिलों पर छा गए। अपने लाजवाब डांस के स्टेप के लिए जाने जाने वाले रितिक रोशन 47 वर्ष के हो गए हैं।
ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘Asha ‘ में बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय किया है इसके अतिरिक्त उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक के रूप में भी कार्य किया है।
अपने एक्टिंग के बल पर जलवे बिखेरने वाले ऋतिक की महत्वपूर्ण फिल्मों में Jodha Akbar जोकि मुगल सम्राट अकबर की कहानी पर आधारित थी। इसमें ऋतिक के अभिनय को काफी प्रशंसा मिली। उसके बाद Guzaarish फिल्म में भी इन को काफी पसंद किया गया ।वहीं 2019 में ये Super 30 नजर आए इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अभिनय किया था।
ऋतिक इसके बाद भी कई फिल्मों में अभिनय किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया जिनमें Agneepath Bang Bang! के अलावा War और Zindagi Na Milegi Dobara शामिल की गई।
ऋतिक का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा नहीं रहा । 2000 में रितिक रोशन ने एक प्रतिष्ठित इंटीरियर और फैशन डिजाइनर के साथ विवाह के बंधन में बंधे परंतु बाद में दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया 2014 में इन्होंने तलाक ले लिया। ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे भी हैं हृदय और हरहान।
ऋतिक रोशन का नाम रोमांटिक मूवी के साथ साथ रोमांच के लिए भी जाना जाता है ।बॉलीवुड में इन्होंने कई सफल मूवी में काम किया जिसके बलबूते पर अपनी एक पहचान बनाई
इनका फिल्मी करियर बेहद सफल रहा उपलब्धि के तौर पर इनको 6 बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा के गया भारत के सबसे आकर्षक सेलिब्रेट इसमें इनकी गिनती की जाती है ।
अभिनय के अलावा ऋतिक को स्टेज परफॉर्मर और पार्श्वगायक के रूप में भी जाना जाता है ।किसी भी फिल्म में इनके किरदारों को आलोचकों के साथ-साथ इनके प्रशंसकों ने इनकी एक्टिंग के टैलेंट को बखूबी सराहा है।
ऋतिक की खासियत है कि वह किसी भी रोल में खुद को ढाल लेते हैं ।इनके डांस मूवमेंट गजब के हैं ।जो लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ देते हैं।
View this post on Instagram
Related Post