Tandav सीरीज के पहले टीजर से ही इंटरनेट पर उथल-पुथल मच गई। ऐसा माना जा रहा है ।तांडव सीरीज के माध्यम से दर्शको की पसंद का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। पॉलिटिकल ड्रामा वाली सीरीज यानी कि (Tandav) का लंबे समय से इंतजार था।
अब आपको और अधिक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि इसे रिलीज करने की फिराक में है ।इसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज किया गया।
इस वेब सीरीज के निर्माणकर्ता और निर्देशक अब्बास अली जफर है । इन्होंने डिजिटल स्ट्रीमिंग के जरिए मनोरंजन को एक नया आयाम बेहद ही रोमांचक ढंग से देने का प्रयास किया है। इस सीरीज के पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से खूब वायरल किए जा रहे हैं।
Amazon Prime Video unveils new poster of #SaifAliKhan‘s #Tandav, trailer drops tomorrowhttps://t.co/dGK7xPF3jV
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) January 3, 2021
तांडव सीरीज में सैफ का लुक
तांडव के रिलीज किए गए पोस्टर में सैफ अली खान को एक राजनैतिक वेशभूषा में देखा गया ।पोस्टर को गौर से देखने पर पता चला कि सैफ अली खान ने ग्रे रंग की जैकेट के साथ नीला रंग का कुर्ता पहन रखा था । जो कि आमतौर पर नेता पहनते है।
सैफ अली एक जोश से भरे हुए नेता के रूप लोगो को लीड करते हुए नजर आते है वे अपने साथ भीड़ को चलने के लिए उत्साहित करते हैं।
और उनके आगे पीछे नीले और पीले रंग के झंडे दिखाई दे रहे हैं ।झंडे के रंग से स्पष्ट हो जाता है कि यह संभवत पार्टी के झंडे होंगे पोस्टर पर चंद शब्दों में कुछ लिखा होता है।
फीमेल और मेल एक्टर के नाम
इस सीरीज में मुख्य किरदार सैफ अली खान जोकि समर प्रताप सिंह के रूप में नजर आएंगे। वही डिंपल कपाड़िया की भूमिका अनुष्का किशोर के रूप में होगी इसके अन्य किरदार भी इस सीरीज के इर्द गिर्द नजर आएंगे जिनमें सुनील ग्रोवर मोहम्मद जीशान अय्यूब के अतिरिक्त कृतिका कामरा की मुख्य भूमिका होगी।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी यानी दिल्ली शहर पर यह कहानी आधारित होगी। तांडव सीरीज के जरिए दर्शकों को सत्ता के बंद अराजक गलियारों के अनदेखे अनसुने रहस्य से पर्दा उठाने में कितनी कामयाब होगी ।
यह तो आने वाला दिन ही बताएगा। राजनीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगो को पता चलेगा राजनीति का इतिहास कितना काला है और रहस्य से भरा हुआ है।
इस पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाएगा ऐसा माना जा रहा है कि तांडव की इस सीरीज को 15 जनवरी को 200 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध कराई जाएगी।