इम्तियाज़ अली की फिल्म Love Aajkal फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी ।इस फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट कार्तिक आर्यन ने किरदार निभाया था।जबकि फिल्म दर्शको को मनोरंजन के लिहाज से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला ।
फिल्म की रिलीजिंग के दौरान सारा और कार्तिक आर्यन के क्रश के बारे में अफवाह बॉलीवुड के गलियों में सुनाई पड़ी।सारा अली और कार्तिक दोनों डेटिंग कर रहे है।
ऐसी खबर चर्चा का केंद्र बनी रही ।सारा ने Koffee With Karan के शो में अपने पिता सैफ अली के साथ नजर आईं उस दौरान भी उन्होंने कर्तिक को पसंद करने की बात कही।बाद में कार्तिक का नाम Pati Patni Aur Who के कोस्टार अनन्या पाण्डेय के साथ जोड़ा जाने लगा। सारा और कार्तिक ने फिर अपना रास्ता अलग कर लिया।
कपिल शर्मा के शो में अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए सारा अली खान आई हुई थी ।वही वरुण धवन के साथ Coolie No.1 अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स को भी इस शो में शामिल हुए थे। एक बातचीत के दौरान इस शो को होस्ट कर रहे कपिल से कुछ ऐसा प्रश्न किया जिसका जवाब सुनकर कपिल सारा की और निगाह कर ली।सारा ने अजीबेगरीब प्रतिक्रिया दी।
शो के दौरान कपिल ने बतौर होस्ट के रूप में वरुण से प्रश्न किया कि” फिल्म जगत में सबसे ज्यादा फ्लर्ट नं 1 कौन है ? वरुण धवन ने दो लफ्जो में जवाब दिया -कार्तिक आर्यन ।
इस पर सारा अली खान की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।फिर सारा ने आगे कहा आप जिस नंबर पर प्रयास कर रहे वह स्थाई तौर पर बंद है ,कृपया बाद में प्रयास करे ।यही नहीं कभी ना प्रयास करे।
सारा अली खान की आगामी फिल्म धनुष और अक्षय कुमार के साथ आनंद ल राय की Atrangi Re में नजर आएंगी। वही कार्तिक अभी धमाका की शूटिंग में व्यस्त है इस फिल्म के बाद इनकी अगली फिल्म Dostana 2 और Bhoolbhulaya 2 में दिखाई देंगे।