Om Shanti Om फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अलग अंदाज के रणवीर सिंह ने किया birthday wish

  •   Written By
     
  • Published on
    January 6th, 2021
  • Updated on
    May 25, 2021
  • Read Time
    1 minute

 ओम शांति ओम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री  दीपिका पादुकोण  35 की हो गई है।अपने जन्मदिन के दिन उन्होंने एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।जिसमे दीपिका के साथ रणवीर सिंह एक रेस्टोरेंट में एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। दीपिका और रणवीर की जोड़ी अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे थे।

दीपिका ने ब्लैक रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।वही रणबीर ने व्हाइट शॉर्ट्स और एक कैप पहनी हुई थी।इंस्टा यूजर्स का असल में ध्यान तब गया जब रणवीर ने जब पोस्ट के जरिए एक नए अंदाज में लिखा ,”biwi number 01@deepikapadukone #happybirthday”

Deepika Padukone की birthday wishes ट्रेंड करने लगी

ट्विटर पर ओम शांति ओम की अभिनेत्री को इतनी  बधाइयां मिली कि अभिनेत्री ट्रेंड करने लगी। बर्थडे की बधाई देने वालो मे फैन से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक के लोग शामिल थे ।इसी में दीपिका के साथ काम कर चुके बड़े बड़े स्टार्स भी शामिल थे। 

Deepika Padukone’s acting journey so far

दीपिका के कैरियर की शुरुआत फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से हुई थी ।दीपिका की एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित हुए ।यही से इनका कैरियर ग्राफ बढ़ता चला गया ।अपनी  हर फिल्म में अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाती गई जिससे इनको कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा।अपनी सभी फिल्मों मे दीपिका ने अपने एक्टिंग के जरिए से लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया।

पिछले कुछ वर्षों में दीपिका ने बी- टाउन में टॉप एक्टर्स के रूप में उभर कर आईं है। फिल्म बाजीराव मस्तानी में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया। दीपिका की हिट फिल्मों में लव आजकल ,कॉकटेल ये जवानी है दीवानी और तमाशा शामिल है ।

Deepika Padukone upcoming films

दीपिका पादुकोण की अगली आने वाली फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा है। इस फिल्म की कहानी 1983 में क्रिकेट टीम की भारत के इतिहासिक  विश्व कप की कहानी को बयां करेगी ।दीपिका की एक और फिल्म जोकि  कबीर खान के द्वारा निर्देशित की गई है ।इसमें दीपिका स्टार खिलाड़ी की भूमिका के रूप में भूमिका निभाती हुई नजर आएगी। दीपिका पादुकोण का किरदार कपिल देव को पत्नी के रूप में पिरोया गया है।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı