-
Written By
Amit Yadav -
Published on
January 6th, 2021 -
Updated on
May 25, 2021 -
Read Time
1 minute
ओम शांति ओम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 35 की हो गई है।अपने जन्मदिन के दिन उन्होंने एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।जिसमे दीपिका के साथ रणवीर सिंह एक रेस्टोरेंट में एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। दीपिका और रणवीर की जोड़ी अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे थे।
दीपिका ने ब्लैक रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।वही रणबीर ने व्हाइट शॉर्ट्स और एक कैप पहनी हुई थी।इंस्टा यूजर्स का असल में ध्यान तब गया जब रणवीर ने जब पोस्ट के जरिए एक नए अंदाज में लिखा ,”biwi number 01@deepikapadukone #happybirthday”
View this post on Instagram
ट्विटर पर ओम शांति ओम की अभिनेत्री को इतनी बधाइयां मिली कि अभिनेत्री ट्रेंड करने लगी। बर्थडे की बधाई देने वालो मे फैन से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक के लोग शामिल थे ।इसी में दीपिका के साथ काम कर चुके बड़े बड़े स्टार्स भी शामिल थे।
दीपिका के कैरियर की शुरुआत फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से हुई थी ।दीपिका की एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित हुए ।यही से इनका कैरियर ग्राफ बढ़ता चला गया ।अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाती गई जिससे इनको कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा।अपनी सभी फिल्मों मे दीपिका ने अपने एक्टिंग के जरिए से लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया।
पिछले कुछ वर्षों में दीपिका ने बी- टाउन में टॉप एक्टर्स के रूप में उभर कर आईं है। फिल्म बाजीराव मस्तानी में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया। दीपिका की हिट फिल्मों में लव आजकल ,कॉकटेल ये जवानी है दीवानी और तमाशा शामिल है ।
दीपिका पादुकोण की अगली आने वाली फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा है। इस फिल्म की कहानी 1983 में क्रिकेट टीम की भारत के इतिहासिक विश्व कप की कहानी को बयां करेगी ।दीपिका की एक और फिल्म जोकि कबीर खान के द्वारा निर्देशित की गई है ।इसमें दीपिका स्टार खिलाड़ी की भूमिका के रूप में भूमिका निभाती हुई नजर आएगी। दीपिका पादुकोण का किरदार कपिल देव को पत्नी के रूप में पिरोया गया है।
View this post on Instagram
Related Post