kangana ranaut exclusive: कंगना की एक पोस्ट से उनके फैंस ने जमकर ठहाके क्यों लगाए ?

  •   Written By
     
  • Published on
    January 23rd, 2021
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

कंगना रनौत ने हाल में ही एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है ।यह तस्वीर उनकी मां की है जिसे देखकर सोशल मीडिया  कंगना के फैन अपनी हंसी को रोक पाने में नाकामयाब रहे है। यहां तक की कंगना भी इस तस्वीर को देखकर हंस पड़ी ।आखिर इसके पीछे क्या वजह है? जो कंगना और उनके फैंस अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं।

असल में कंगना की मां किचन में काम करने के दौरान काफी ठंड महसूस कर रही थी ।तभी उन्होंने ठंड से बचने के लिए एक जुगाड़ बनाया ।उन्होंने खाना रसोई घर में ना बनाकर धूप में बैठकर बनाने की ठान ली।

कंगना की मां ने रसोई को आंगन में स्थापित करने के लिए जो जबरदस्त तैयारी किया ।वह काफी दिलचस्प है कंगना के द्वारा शेयर की गई। फोटो के मुताबिक कंगना की मां ने एक हवन कुंड में आग को जलाकर उसके ऊपर स्टोव का स्टैंड रखा था।स्टोव पर एक तवा रखा हुआ था। फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना की मां मक्के की रोटी बना रही है ।वही रोटियों को पलटने के लिए वह कल्छी का इस्तेमाल कर रही है।

सोशल मीडिया पर कंगना ने एक फोटो को शेयर किया तो उस दौरान कैप्शन में कंगना कंगना ने कुछ शब्दों में लिखा ” मम्मी से बात होने के दौरान उन्होंने बताया कि किचन में काफी ठंड है, इससे बचने के लिए धूप में खाना तैयार कर रही है ।यह जानकर मुझे थोड़ा दिलचस्प लगा, लेकिन जब मेरी नजर इस फोटो पर पड़ी तो मैं अपनी हंसी पर रोक ना   सकी, देसी जुगाड़ जैसा बेजोड़ जुगाड़ कोई होता नहीं ।कंगना ने आगे लिखा ” उन्हें अपनी मां पर फक्र है वह उन्हें हमेशा दिक्कतों से निकलने के लिए प्रेरित करती है और इतने  मजेदार और बेहतरीन जुगाड़ खोज लेती है”

कंगना की आने वाली फिल्मों में थलाइवी में दिखाई देंगी ।थलाइवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वही इस फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जारी है  । फिल्म थलाइवी में कंगना का कैरेक्टर दिग्गज कलाकार और राजनेता जयललिता के इर्द-गिर्द घूमता है। कंगना की एंट्री और  फिल्म धाकड़ भी काफी चर्चे में है। इसके बाद उनकी अगली फिल्म तेजस में भी कंगना अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरेगी। इस फिल्म में कंगना की भूमिका एजेंट अग्नि के रूप में होगी

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı