Sara Ali Khan Insta story: मालदीव में फैमिली के संग साइकिल चलाते हुए सारा देखी गई

  •   Written By
     
  • Published on
    January 23rd, 2021
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

कुली नंबर 1 की अभिनेत्री सारा अली खान छुट्टी मनाने के लिए मालदीव गई हुई हैं। सारा के साथ उनकी मां और भाई अब्राहिम भी छुट्टी पर गए हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ सारा अली खान छुट्टियों को एक अलग अंदाज मना  है।इंस्टा स्टोरी के जरिए फोटो की पोस्ट, वही दूसरी इंस्टा स्टोरी में साइकिल चलती हुई नजर आ रही थी।

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)

कुली नंबर 1 की फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद  सारा अली खान  अपना समय फैमिली के साथ बिता रही । सारा फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन पर गई हुई है और वहां पर जमकर छुट्टियों का एन्जॉय रही हैं सोशल मीडिया पर शेयर की गई इनकी फोटो को देखकर फैंस उनके सौंदर्य को देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं ।सोशल मीडिया पर सारा अली खान की लेटेस्ट फोटो को जमकर वायरल किया जा रहा है।

जिस तरह से सारा अली खान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रही है ।इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और अपनी खुशियों को साझा करना बेहद पसंद आता है। सारा मालदीव वेकेशन में अपनी फैमिली के साथ गई हुई है और इस समय वह अपनी मां और भाई के साथ छुट्टियों को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रही है।

सारा के साथ-साथ इनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम को भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने का काफी शौक है ।अभी हाल में ही इन्होंने भी सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन की कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर की है। वही एक्ट्रेस सारा अली खान इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने भाई की फोटो साझा की है और कैप्शन में सारा ने लिखा कि “भैया मेरा और मैं अपने छोटे भाई से बेहद प्यार करती हूं “सारा के भाई इब्राहिम ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी और भाई समुद्र के किनारे नजर आ रहे हैं ।ऐसा फोटो में दिखाई दे रहा था। सारा अली खान एक अन्य इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसमें उन्हें साइकिल चलाते हुए देखा गया।

सारा अली खान की पिछली मूवी कुली नंबर 1 में अभिनय किया था । हालांकि दर्शकों की ओर से इस फिल्म को बहुत अधिक सराहा नहीं गया। कुली नंबर 1 सारा अली खान की मुख्य भूमिका में थी ,वहीं इनके अपोजित वरुण धवन ने रोल निभाया था।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı