-
Written By
Neha Kumari -
Published on
January 20th, 2021 -
Updated on
August 1, 2021 -
Read Time
1 minute
शाहिद कपूर तेलुगु फिल्म की रिमेक जर्सी में नजर आएंगे ।शाहिद कपूर के फैन इस मूवी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दिवाली में इस को रिलीज करने की योजना बनाई गई है।
जर्सी सपोर्ट ड्रामा बेस कहानी के तर्ज पर होगी ।इस फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू की गई थी ।और अब जाकर यह पूरी हुई है। covid-19 के दौरान में भी इसकी शूटिंग चल रही थी ।अब यह फिल्म पड़े पर्दे पर दर्शको को जल्द ही नजर आएगी। इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को 2021 दिवाली तक के लिए रोक दिया गया है।
View this post on Instagram
वहीं शाहिद के प्रशंसक उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है ।जर्सी जोकि तेलुगु फिल्म की रीमेक है ।तेलुगु फिल्म की सफलता को देखते हुए इसकी रीमेक से भी वही सफलता की उम्मीद की जा रही कि जर्सी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ।इस फिल्म को 5 नवंबर 2021 को रिलीज करना निश्चित किया गया है ।यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी ना कि ओटीटी के जरिए ।
इस फिल्म को बनाने में शाहिद कपूर ,मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की प्रमुख भूमिका है। जर्सी को गौतम तिन्ननुरी ने निर्देशित किया गया है।इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ के कई हिस्सों में हुई है ।जर्सी में मुख्य अभिनेता के रूप पर शाहिद कपूर नजर आएंगे। इसमें शहीद की भूमिका एक क्रिकेटर के रूप में होगी ।इंस्टाग्राम के जरिए शाहिद ने इसके रिलीज को लेकर खुशी जाहिर की है।
वहीं शाहिद की पत्नी मीरा कपूर भी शाहिद की इस फिल्म रिलीजिंग डेट को लेकर घोषणा की । Jersey फिल्म को के निर्माता अमन गिल है।वही इस फिल्म का निर्माण अरविंद और अमन गिल, दिल राजू और एस.नागा वामसी में इन सभी की प्रमुख भूमिका रही
Related Post