-
Written By
Neha Kumari -
Published on
October 7th, 2021 -
Read Time
2 minutes
Staff Selection Commission in hindi: कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों (Subordinates Offices) में अलग अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
प्रत्येक साल एसएससी (SSC) विभिन्न सरकारी नौकरियों में अराजपत्रित(non gazetted) अधिकारियों की भर्ती के लिए एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है।
SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान समय में इसके सात क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर और नई दिल्ली में हैं।
SSC वर्तमान में DOPT के subordinate office के रूप में कार्य करता है और मुख्य रूप से SSC विभागों, संगठनों में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा organized करने की चाह में लगा हुआ है। पिछले वर्षों में SSC ने नीचे दिए गए अनुसार विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की हैं।
1.(SSC CGL combined graduate level)
2.SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
3.Junior Engineer
4.Junior Hindi Translator
5.SSC GD Constable
6.SSC Multitasking Staff
7.Selection Post
8.SI (Central Police Organization)
9.Stenographer C & D
इस पद के अंतर्गत भर्ती हुए उम्मीदवारों को सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के ऑडिट के संचालन में मदद करना, निरीक्षण के दौरान यात्रा करना कई बार सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी अनुभाग स्तर पर निर्णय लेने के प्रभारी होंगे और इसे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।
इस पोस्ट के अंतर्गत नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को सौंपा गया official कार्य -डेस्क जॉब, तथ्यों की जांच करना, त्रुटियों की पहचान करना, पिछले मामलों या पिछले नियमों पर ध्यान आकर्षित करना, स्पष्ट रूप से प्रश्न को ध्यान में रखें और कार्यवाही का एक सुझाव देना
इस पोस्ट के अंतर्गत नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को सौंपा गया official कार्य -डेस्क जॉब, तथ्यों की जांच करना, त्रुटियों की पहचान करना, पिछले मामलों या पिछले नियमों पर ध्यान आकर्षित करना, स्पष्ट रूप से प्रश्न को ध्यान में रखें और कार्यवाही का एक सुझाव देना
CGA और अन्य के तहत लेखाकार/कनिष्ठ लेखाकार कार्यकालय( Accountant/Junior Accountant Offices under CGA and others)
इस पद पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को सौंपा गया official कार्य – मुख्यरूप से लिपिक ,विभिन्न बिलों का पासिंग,वेतन भत्ते, कार्यालय व्यय,पेंशन और जीपीएफ मामलो से निपटना आदि कामों की देखरेख करना होता है।
इस पद पर नियुक्त किए गए अधिकारी को एक डेस्क अधिकारी,एक व्यक्ति या व्यवशाय (CBDT) के कर डाटा का मूल्यांकन ,सत्यापन और संशोधन करना होता है।
इसमें पद के कार्यकाल में,देश के सामान्य खातों की लेखा व्यय report देना आदि कार्य सौंपे जाते है।
इस पद के अंतर्गत official कार्य के बारे में, लिपिक या फाइल संबंधी कार्य, बदरगाहों से गुजरने वाले सामानों पर टैक्स का सत्यापन आदि कार्य सौंपे जाते है।
यदि भर्ती पर नियुक्त जनों को इस फील्ड में post किया गया है तो uniform अनिवार्य नहीं है।
लिपिक या फाइल कार्य,कार्यकारी कार्य जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर का संवर्धन, करो की चोरी का पता लगाना आदि कार्य सौंपे जाते है। यह एक वैकल्पिक, अत्यधिक सम्मानित नौकरी है।
इस पद के लिए सौंपा गया कार्य इसप्रकार है, खोजी अधिकारी profile, प्रमुख रूप से computer या इंटेलिजेंस ब्यूरो में डाटा उन्मुख आदि कार्य।
राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को ऑडिटिंग आदि कार्य सौंपे जाते है। इस पद की नौकरी बड़े आराम की होती है।
अलग अलग offices में LDC(Lower Division Clerk) और DEO (Data Entry Operator) का काम रोजाना के कामकाज से संबंधित दस्तावेज को संभालना होता।
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का कार्य मुख्य रूप से संबंधित विभाग में ऑफिसेज के पारंपरिक कार्य को करना होता है।
LDC(Lower Division Clerk)
लोअर डिविजनल क्लर्क ऑफिस में क्लेरिकल कार्यों की जिम्मेदारियां संभालता हैं जिनमें वरिष्ठों के साथ संयोग करना और Documentation को तैयार करने का कार्य आदि कार्य सौंपे जाते हैं। इस पद के अंतर्गत आप से officially जिम्मेदारियों को महत्वता और सरलता से सँभालने की आशा की जाती है।
DEO (Data Entry Operator)
DEO की पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अंग्रेजी या किसी भी अन्य क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार को ऑफिसेज में ज्यादातर प्रयुक्त होनी वाली कंप्यूटर application का काम भर का ज्ञान व अच्छी typing speed भी होनी चाहिए।
एक DEO के पद पर आपको रोजाना इन प्रमुख कार्यों को करना होता हैं।
एक DEO के रूप में आपको computer database में सभी प्रोसेसिंग और महत्वपूर्ण आंकड़ों को update या प्रविष्ट कराना होता हैं। इसमें companies की जानकारी, उनके उत्पादों, ग्राहकों और बिक्री reports का विवरण या जानकारी होता हैं।
आपको आन्तरिक labour’s और workers के record को भी बनाना होता हैं। एक DEO को company की सभी उचित जानकारियों और आंकड़ों को scan करना होता है ताकि इस database को referenced करके आने वाले समय में इन जानकारियों का use जरूरत पड़ने पर किया जा सके।
SSC JE कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। यह परीक्षा सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट्स सहित इंजीनियरिंग की अलग अलग शाखाओं में जूनियर इंजीनियर्स (जेई) की भर्ती के लिए होती है।
जूनियर इंजीनियर को उनके related विभाग में किए गए प्रमुख परियोजनाओं के लिए खाका (blueprint) आदि तैयार करने के लिए सौंपा जाता है।
SSC भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों,विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (group c non gazetted) और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी (group c non gazetted) के पदों पर भर्ती के लिए SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा आयोजित करता है।
SSC Stenographer के लिए MCA तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट preference है।
-Amancio Ortega Biography In Hindi: अमान्सियो ओर्टेगा
-Larry Ellison Story in Hindi | लैरी एलीसन का जीवन परिचय
-मुकेश अंबानी की कहानी(Story of Mukesh Ambani in Hindi)
-लैरी पेज की कहानी(Story of Larry Page in Hindi)
-मार्क जुकरबर्ग की कहानी(Story of Mark Zuckerberg in Hindi)
-गेट्स अमीर शख्स की कहानी(Story of William Henry Gates in Hindi)
-बर्नार्ड अर्नोल्ट अमीर शख्स की कहानी(Story of Bernard Arnault in Hindi)
-एलोन मस्क दुनिया के अमीर शख्स की कहानी(Story of Elon Musk in Hindi)
-जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कहानी(Story of Jeff Bezos in Hindi)
-2021 दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट(richest man in the world in Hindi)
-महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(housewife business ideas in Hindi)
-Dhani Card क्या है? Dhani Pay card Benefits in Hindi
Related Post