housewife business ideas in Hindi: आज के समय में महिलाएं पुरुष से कंधा से कंधा मिला के चल रही है । महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत तेजी से उन्नत कर रही है। महिलाएं भले ही कम पढ़ी लिखी हो, पढ़ी लिखी हो, हाउसवाइव्स(house wife) हो, वर्किंग लेडीज(working ladies) हो या फिर गांव की महिलाओं हो सभी बिज़नेस करने के लिए सक्षम और निपुण हैं। अब बात यह हैं कि सभी महिलाएं किस तरह के बिज़नेस कर सकती हैं उनके लिए कुछ अलग अलग व्यवसाय विचार है।
पिछले कुछ दशकों में भारत में महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि हुई है। आज महिलाएं अपनी उद्यमशीलता की क्षमता से लगभग हर उद्योग और क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसलिए, हमने महिलाओं के लिए उनके कौशल और जुनून के आधार पर एक उद्यमी के रूप में चुनने और विकसित होने के लिए कुछ प्रमुख व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए हैं।
ग्रहिणियो या महिलाए के लिए बिजनेस आइडिया(housewife business ideas in Hindi)
1. ऑनलाइन तरीके से कपड़े बेचने का व्यापार(online trading clothes)
आजकल लोग बहुत मॉडर्न हो गए है ज्यादातर वो ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर रहते है। ऐसी कई गृहिणी है जो यह विचार अपनाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है।महिलाए जो ऑनलाइन के जरिए कपड़े बेचने का व्यापार करती हैं और अगर आप चाहें तो आप भी इस कार्य को कर सकती हैं. कपड़े बेचने(selling) का व्यापार करने के लिए आपको सोशल मीडिया साइट पर कपड़ों की फोटों डालनी रहती है और जिन भी ग्राहकों को वो कपड़े चाहिए होते है उनको आपको ये कपड़े डिलिवर(deliver) करने होंगे. कपड़ों के अलावा आप बैग, गहनों और इत्यादि चीजों को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं। यह व्यवसाय ऐसा है जिसमें निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है और मुनाफा स्थिर नहीं रहता है।
2. स्वास्थ्य देखभाल(caring of health)
दुनिया में लोगों द्वारा एक स्वस्थ जीवन शैली और व्यायाम को आसानी से अपनाया जा रहा है और उसका नियमित रूप से पालन भी किया जा रहा है। लोग रोजाना व्यायाम के तौर पर तरह-तरह की गतिविधियों जैसे डांस, एरोबिक्स(aerobics) और योग का अभ्यास कर रहे हैं। महिलाएं पेशेवर प्रशिक्षक बन सकती हैं और फिटनेस सेंटर की मालिक और प्रबंधन कर सकती हैं।
- स्वास्थ्य देखभाल को मध्य नजर रखते हुए,उद्योग में कुछ लोकप्रिय और प्रभावी व्यावसायिक विचार हैं।
- योग और ध्यान केंद्र: महिलाएं योग अभ्यासों में प्रशिक्षित हो सकती हैं और योग प्रशिक्षकों और ध्यान गुरुओं के रूप में अपने पेशेवर अभ्यास कर सकती हैं और अपना एक योग केंद्र आसानी से चला सकती है और लोगो को नए योग अभ्यास भी करा सकती है।
3. कोचिंग या ट्यूशन का कार्य (Coaching or tuition Teacher)
यदि कोई महिलाए या ग्रहिणियो ने अच्छी खासी पढ़ाई कर रखी हुई है और उन्हें पढ़ाने का शौक है तो वे अपने घर से ही बच्चों को ट्यूशन (tuition) देने का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या जिंदगी से एक से दो घंटें का समय निकालना पड़ेगा। अपनी ट्यूशन क्लास को आप पहले कुछ छात्र छात्राएं के साथ घर से ही शुरू कर सकते हैं और जैसी ही आपके पास आने वाले छात्र छात्राएं की संख्या बढ़ने लगे तो आप बड़े स्तर पर कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं और धीरे धीरे अपने कोचिंग सेंटर को आगे तक ले जा सकते है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे काम लागत में शुरू किया जा सकता है और मुनाफा ज्यादा होता है। जैसे जैसे आप अपनी कोचिंग सेंटर को बड़ा करेंगे वैसे वैसे आपको मुनाफा मिलेगा।
4. ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिज़नेस ( Online Ticket booking Business)
यदि आपको ऑनलाइन रेलव(railway), एयरप्लेन(airplane) की टिकट बुक करना और बिजली जैसे बिलों का भुगतान करना आता है, तो आप अपने घर से ही लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने और उनके बिलों के भुगतान करने के कार्य को शुरू कर सकती हैं।इस कार्य को शुरू करने के लिए आपके पास बस इंटरनेट(internet), कंप्यूटर(computer) और प्रिंटर(printer)होने चाहिए। ये काम आप साइड बिज़नेस(side business) के तौर पर शुरू करके पैसे कमा सकती हैं।
ऐसे व्यवसाय भी है जिन्हे कम पढ़ी लिखी महिलाए भी शुरू कर सकती है।(housewife business ideas in Hindi)
1. मेहंदी लगाने का बिजनेस (Mehndi Business)
ऐसी महिलाएं जिनको मेहंदी लगाना आता है वो अपने घर से ही मेहंदी लगाने का कार्य शुरू कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। हर मौसम(season) में औरतों द्वारा मेहंदी लगाई जाती हैं लेकिन फेस्टिवल(festival) या शादी के मौसम में मेंहदी के बिजनेस की मांग भी काफी बढ़ जाती है। मेहंदी लगाने के व्यापार को शुरू
के लिए किसी भी प्रकार के खर्चे की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि अपने घर से अगर आप मेहंदी लगाने का कार्य शुरू करती हैं तो आप अपने घर के बाहर अपने इस व्यवसाय का प्रचार करने के लिए बाहर एक बोर्ड जरूर लगवा लें ताकि लोगों को आपके मेहंदी के व्यवसाय के बारे में पता चल सके और आसानी से वे संपर्क कर सके।
2. खाना बनाने की क्लास (Cooking Classes)
यदि आपके अंदर अच्छा भोजन बनाना की काबिलियत हैं तो आप अपने घर से ही लोगों को कुकिंग सिखाने का कार्य भी शुरू कर सकते हैं और हफ्ते के दो दिन कुकिंग की क्लास देकर पैसे कमा सकती हैं। इस व्यवसाय को आप इंटरनेट के जरिए भी शुरू कर सकती है। आप अपनी कुकिंग क्लासेज यूट्यूब (youtube) चैनल पर अपलोड कर के पैसा कमा सकती है। हालांकि इसके लिए समय की जरूरत पड़ती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको कुछ बर्तनों और एक किचन की जरुरत पड़ेगी जो की 20 से 30 हजार के बीच में मिल जाएगा।
3. ट्रांसलेटिंग या इंटरप्रेटिंग (translating or interpreting)
यदि आपको एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद(translate) करना आता है तो आप अपने घर से ही ट्रांसलेट करने का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। ऐसी कई वेब साइट(websites) हैं जिनको ट्रांसलेटर(translator) की जरुरत पड़ती हैं। बहुत से लेखक(writer) या कवि(poet) भी होते हैं, जिनको अपनी किताबों के translate करवाने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत होती है। इस व्यवसाय को शुरू करने पर आपको ट्रांसलेटिंग(translating) से जुड़े कई कार्य बहुत आसानी से मिल जाते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए नाममात्र निवेश की जरूरत होती है और मुनाफा कोई स्थिर नहीं होता है।
आप फ्रीलांसर राइटर (Freelancer Writer) के तौर पे पैसा कमा सकते है। बहुतो वेबसाइट(websites) को फ्रीलांसर राइटर की जरुरत पड़ती है तो उससे पैसे कमाया जा सकता है।
कुछ ऐसे व्यवसाय भी है जो गांव देहात की महिलाए या ग्रहिणि भी शुरू कर पैसा कमा सकती है।(housewife business ideas in Hindi)
1. घी और अचार बेचने का व्यापार (ghee and pickle Making Business)
आजकल लोगो को बाजार से ज्यादा घर में बने अचार और घी बहुत पसंद आते है और खरीदा भी जाता है। इसलिए अगर आपको अचार और घी बनाना आता है तो आप इसे एक अच्छे व्यवसाय में बेचने का कार्य शुरू कर सकते हैं और अच्छा तब्दील कर अच्छा प्रोफिट कमा सकते है। ये दोनों ऐसी चीज हैं जिनकी डिमांड हमेशा बाजारों में काफी ज्यादा रहती है। यह ऐसा व्यवसाय है जिसको आप काम लागत(4 से 5 हजार) में शुरू कर अच्छा लाभ(लगभग 35%) कमा सकते है।
2. मोमबत्ती बनाने का व्यापार (Candle forming Business)
housewife business ideas in Hindi: आप मोमबत्ती का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू करने का सोच सकती है। मोमबत्तियों का प्रयोग सजावट से लेकर धार्मिक जगहों पर होता है और इस व्यवसाय को घर से भी शुरू किया जा सकता है। हालांकि मोमबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले आपको मोम से मोमबत्ती किस तरह से बनाई जाती है, इस टेकनीक(technic) को भली भांति सिखना पड़ेगा। इस व्यवसाय को अच्छे से शुरू करने के लिए आपको लगभग 10 से 15 हजार रूपए के निवेश की जरूरत पड़ेगी और मुनाफा आपको 20 से 30 % मिलेगा।
3. टेलरिंग या स्टिचिंग का व्यापार (Tailoring or stitching Business)
यदि आपको कपड़े सिलाई या स्टिच(stitch) करना आता है तो आप इस बिजनेस को भी कर सकती हैं और लोगों के कपड़े सिल सकती हैं।लोगों के कपड़े सिलने के अलावा आप लड़कियों को कपड़े सिलने से जुड़ी क्लासे भी दे सकती हैं और पैसे कमा सकते हैं और धीरे धीरे अपने इस बिजनेस को आगे तक ले जा सकते है। इस बिज़नेस के निवेश के लिए लगभग 20 हजार के अंदर हो सकता है और मुनाफा भी अधिक से अधिक कमा सकते है। आप अपने इस बिज़नेस को इंटरनेट की दुनिया में भी ला सकते है। आप अपने यूट्यूब चैनल पे अपने पेशे को अपलोड कर सकती है और पैसा भी कमा सकती है।
यदि आपको अपने किसी भी व्यवसाय को आगे तक ले जाना है तो आपको मन लगाकर उसके पीछे पड़ना होगा और हां यदि आपको किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसके बारे में ज्ञान नहीं है तो पहले आपको उसके बारे में ज्ञान ले लेना चाहिए फिर उसके बाद आपको अपने मनचाहा व्यवसाय को बढ़ाना चाहिए।
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल – महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(housewife business ideas in Hindi) पसंद आया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बातये।
और भी पढ़े हिंदी में –
-छोटे गांवों, शहरों या कस्बों में नए जमाने और नए तकनीक वाले, उद्यमियों(entrepreneurs or businessmen)लिए कुछ व्यावसायिक विचार है।
-31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
-Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
-WhatsApp कंपनी का फरमान यूजर्स को 16 तरह की शर्तो मानना होगा
-होठों का कालापन दूर करे(blackness of the lips)
-महामारी बालों के झड़ने की खतरनाक वजह बन गई है?
-महामारी बालों के झड़ने की खतरनाक वजह बन गई है?
-डार्क सर्कल्स से कैसे छुटकारा पाए ( how to get rid off dark circles):
-आंखों की देखभाल कैसे करें । उसके घरेलू उपाय और खान पान ।
-पर्सनल लोन(personal laon) क्या है ?
-Loan की जानकारी , Loan , types, Loan lene ke liye kya karna pdega
-अगर आप हिमाचल घूमना चाहते है तो उससे पहले ये ब्लॉग जरूर पढ़े
-वजन को आसानी से घटाने के उपाय(Easy Weight Loss Tips)
-भारत में 10 सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा अवश्य करें
Bahut hi acchi jankari di hai apne.🙏