-
Written By
Amit Yadav -
Published on
August 7th, 2021 -
Read Time
1 minute
होंठ हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन सबकी इच्छा होती हैं कि उनके होंठ गुलाबी और नर्म हों। जिन लोगों के होंठ सुंदर और गुलाबी होते हैं, उनके चेहरे की सुंदरता अलग ही नजर आती है। लेकिन केमिलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, धूम्रपान और फास्ट फूड का सेवन करने से लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं।
अगर आप नियमित रूप सेअपने होठों पर गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे होठों की पपड़ी और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे आपकी त्वचा मुलायम और नम होने लगती है इसके लिए रात में सोने से पहले रूई पर गुलाबजल लगाकर अपने होठों पर लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से होठों को रब करें और बाद मे लिप बाम लगा लें।
नारियल तेल त्वचा में नमी बनाए रखती हैं नारियल तेल होठों की त्वचा को मुलायम बनाने में कारगर है, यह डार्कनेस को भी दूर करता है। होठों पे नमी(moistures) बनाए रखने के लिए आप लिप बाम की जगह नारियल तेल(coconut oil) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
नींबू एंटी-बैक्टीरियल और ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है। नींबू का रस होठों के कालेपन को दूर करता है। इसके लिए आधे चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद को मिला लें। फिर इससे करीब 5-7 मिनट के लिए होठों की मसाज करें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और लिप्स मुलायम हो जाते हैं।
चुकंदर स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता है किसके साथ साथ यह होठों को भी गुलाबी रंग देने में भी कारगर है । होठों को गुलाबी रंग देने के लिए एक चम्मच चुकंदर के रस में 2-3 बूंद नारियल का तेल मिला लें। इस मिश्रण को रूई की मदद से अपने होंठों पर लगाएं। इसके बाद धीरे-धीरे हल्के हाथों से होठों पर रब करें ।
यह प्रक्रिया करने से आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाएगा।कभी भी दो-तीन प्रकार की लिपस्टिक मिलाकर होठों पर न लगाएं। ऐसा करने से होठों की सुंदरता खराब हो सकती है।
होठों की देखरेख के लिए होठों में रक्त(blood) के प्रवाह(flow) का सुचारू होना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इसके लिए आप अपने होठों को रोज मसाज जरुर करे।
होठों पर बार बार जीभ फेरने से भी होठों की त्वचा(skin) पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है, जिससे होठों का सौंदर्य बिगड़ जाने का डर बना रहता है।
होठों को खींचने से भी होठों का सौंदर्य नष्ट हो जाता है। ऐसा करने से होठों का आकार(shape) बिगड़ जाता है।
अपने गुस्से में विलीन होकर अपने होठों को दांतों के बीच लाकर काटने से होठों की खूबसूरती खराब हो जाती है ।
पिन,पेन, पेंसिल आदि चीजें मुंह में डालकर बैठे रहने से होठों की कोमल त्वचा प्रभावित होती है।दांतों से नाखून चबाने की आदत होठों को नुकसान पहुंचाती है।
धूम्रपान करने से होंठ की प्राकृतिक सुंदरता व कोमलता पर बहुत बुरा असर पड़ता है ।
होठों पर ज्यादा समय तक लिपस्टिक(lipstick) लगाए रखने से भी होठों की प्राकृतिक सुंदरता पर बुरा प्रभाव पड़ता है । ठंडी के मौसम में सूखी हवा से होंठ जल्द ही फटने लगते है, इसलिए जरूरत अनुसार जैली का प्रयोग करना चाहिए ध्यान पूर्वक सूखे होठों पर जमी पपड़ी को न खुरचें।
उलटे सीधे ब्रिसल(brisle) वाले ब्रश से दांत साफ करने से होंठ पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता हैं।
दूसरों की इस्तेमाल की गई लिपस्टिक या जेली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे गला, त्वचा, मुख व होठों में संक्रमण होने का डर बना रहता है।
कोई भी कॉस्मेटिक(cosmetic) या सौन्दर्य-प्रसाधन चीजे अच्छी व अजमाया हुआ ही खरीदे यह होठों की देखभाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है । आप अपने घरेलू सामानों से तैयार प्राकृतिक सौन्दर्य सामग्री का प्रयोग कर अपने होठों को सुंदर बनाए।याद रखिये आजकल बाजार जितने भी मेकअप सामान उपलब्ध है वो कुछ सौ सालो से ही है परंतु स्त्रियाँ सौन्दर्य प्रसाधनो का इस्तमाल हजारो सालो से करती चली आ रही है| अर्थात पहले भी सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध थे जो फल सब्जियों और अन्य प्राकृतिक सामानों से बनाये जाते थे जिनसे किसी खराब साइड इफेक्ट्स (side effect) का डर नहीं होता है।
-महामारी बालों के झड़ने की खतरनाक वजह बन गई है?
-डार्क सर्कल्स से कैसे छुटकारा पाए ( how to get rid off dark circles)
-वजन को आसानी से घटाने के उपाय(Easy Weight Loss Tips)
-आंखों की देखभाल कैसे करें । उसके घरेलू उपाय और खान पान ।
-Healty hair tips: Aishwarya Rai ने एक इंटरव्यू में बताया आखिर उनके बाल काले लम्बे घने क्यों है?
-Uric acid control food:यूरिक एसिड कम कंट्रोल करने के लिए फूड
-Ayurvedic Sleeping Tips: अच्छी नींद नसीब होने के आयुर्वेदिक सुझाव
Related Post