-
Written By
Pradeep Kumar -
Published on
July 9th, 2021 -
Read Time
2 minutes
क्या आपने कभी SEO के बारे में सुना है ,या कभी किसी को SEO करते देखा है? चलो इसे छोड़ते हैं, लेकिन कभी ना कभी तो आपके दिमाग में यह आता ही होगा , कि हमारी वेबसाइट गूगल के टॉप पर रैंक हो, जिसके बाद हम गूगल से या किसी भी सर्च इंजन से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
लेकिन हम आपको बता दें, कि गूगल के किसी भी सर्च इंजन के टॉप पेज पर रैंक होना है इतना आसान नहीं है। उसके लिए हमें सर्च इंजन के एल्गोरिथम को फॉलो करना होता है और उन एल्गोरिथम को ब्रेक करने के बाद हम गूगल के टॉप पर या किसी भी सर्च इंजन के टॉप पेज पर रैंक कर पाते है।
इन सभी को करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जो होता है, वह है, SEO. अब आपके दिमाग में यह प्रश्न पूछ रहा होगा, कि हमें SEO की जानकारी लेनी है , तो बने रहिए हमारे ब्लॉक के अंत का क्योंकि आज के इस ब्लॉग के जरिए हम आपको SEO की पूरी जानकारी और उससे जुड़ी कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं , जैसे कि SEO क्या होता है? ये रैंक करने के लिए क्यों जरूरी है? SEO कितने प्रकार का होता है? On page SEO क्या है? off page SEO क्या है? SEO को कैसे किया जाता है?
SEO की फुल फॉर्म है “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन“(“ Search Engine Optimisation”). SEO एक ऐसा साधन है, जिसके माध्यम से हम किसी भी browser पर मौजूद वेबसाइट यह आपने ब्लॉक को उस सर्च इंजन के टॉप पेज पर रन करा सकते हैं। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके हम अपने ब्लॉग को किसी भी सर्च इंजन जैसे गुगल, Yahoo AOL, Bing आदि पर पहले पेज के टॉप पर ला सकते है और एक ऑर्गेनिक ट्रैफिक ले सकते हैं।
अगर आप एक ब्लॉगर है, या आपके किसी प्रकार की बनाई है,तो निश्चित तौर पर अपना भी सपना होगा कि हम भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट की मदद से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाए और गूगल पर टॉप पेज पर अपने article को लाए और काफी सारे पैसे कमाए
लेकिन यह सब सोचना जितना आसान है, उतना करना बिल्कुल भी नहीं है।
क्योंकि इस चीज के लिए आपको सर्च इंजन के algorithm को समझना पड़ेगा, उसको समझ कर ही आप यह सब हकीकत में कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप चाहते हैं, आपकी वेबसाइट सर्च इंजन टॉप पर आए तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करना आवश्यक हो जाता है।
आपने अक्सर देखा होगा, कि जब भी आप किसी आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं, उसे जब ap गूगल में लिखकर सर्च करते हैं, तो गूगल के पहले पेज पर जो जो वेबसाइट आती है, और जो आपको सबसे टॉप पर वेबसाइट दिखती है, क्या आपने कभी अंदाजा लगाया है कि आपको इतने लाखों-करोड़ों रिजल्ट भी दिखाए होते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही वेबसाइट टॉप पर क्यों आती है, इसका मुख्य रूप से यही कारण है, कि वेबसाइट के ऑनर ने उस आर्टिकल का अच्छे तरीके से SEO किया हुआ है।
अगर हम SEO की बात करें तो ये मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है।
ON PAGE SEO के अन्तर्गत हमे heading,tags, title, keywords density, image alt tags, meta , description आदि को ऑप्टीमाइज करना होता है, जिसके बाद हमारे आर्टिकल की चांचेस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है कि वो गुगल के टॉप पेज पर रैंक हो।
हमे अपनी वेबसाइट और आपके कंटेंट के URL को इतना ज्यादा सिंपल और अट्रैक्टिव बनाना होगा और इतना ज्यादा समझने योग्य बनाना होगा, कि जो भी आपकी वेबसाइट पर आए वह उस पर क्लिक कर आर्टिकल को पढ़े।
आपको URL को छोटा बनाना होगा, क्योंकि छोटे URL बड़े URL की तुलना में जल्दी पेज में रैंक होते है।
आपको अपनी सभी हेडिंग में अपने main keyword का उपयोग करना है, H2 हेडिंग में अपने रेफरेंस कीवर्ड का उपयोग करना है। आपको अपने कंटेंट से रिलेटेड कुछ ऐसे tags ढूंढने होंगे , जो कि सबसे ज्यादा सर्च की जाते है।
आपको अपने मेन main keyword से मिलते जुलते tags और हेडिंग को उपयोग करना होगा।
अगर आप अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं, तो उसने इमेज ऑप्टिमाइजेशन का अहम रोल होता है, इसके लिए आपको अपनी इमेज में alt tags का उपयोग करना चाहिए, कम MB size की image होनी चाहिए, image की नीचे alt tags छोटा होना जरूरी है।
इसके अलावा आपको अपने सभी आर्टिकल 1000 शब्द से ऊपर ही लिखना चाहिए। आपको हमेशा प्रयत्न करना चाहिए कि आप अपनी वेबसाइट पर किसी ऐसे प्लगइन या theme का इस्तेमाल करें , जो कि पेज की स्पीड को बढ़ावा दें और आप अपने आर्टिकल के अंदर किसी अन्य आर्टिकल का लिंक को भी ऐड कर सकते हैं, इससे आपके पेज पर विजिट टाइम बढ़ता है।
Off page SEO के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या कंटेंट को मूल्यवान और उसको अथॉरिटी प्रदान करते हैं। जिसके फलस्वरुप हमारी वेबसाइट या कंटेंट का Off page SEO बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और फिर उस पर ऑर्गेनिक टॉफी आने लगता है।
अगर हम इसे सरल भाषा में समझे तो Off page SEO का मतलब है, इसमें आपके साइट पर कुछ ऐसे तकनीक को अपनाया जाता है जिसके द्वारा आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगता है। जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर होते है।
इसके अलावा आपको यह बात भी ध्यान रखने योग्य है, कि Off page SEO आपकी वेबसाइट पर नहीं किया जाता बल्कि यह बाहरी सोर्स द्वारा आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है।
आप गेस्ट पोस्टिंग का उपयोग करके अपने साइट के Off page SEO में काफी हद तक सुधार कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको एक गेस्ट पोस्ट लिखनी होती है, और वह दूसरा व्यक्ति आपको बैक लिंक प्रदान करता है।
आज के समय में सभी के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं, जैसे फेसबुक, लिंकडइन, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि। हमें इन सभी प्लेटफार्म पर अपने कंटेंट का लिंक शेयर करना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति आकर हमारी वेबसाइट पर कंटेंट को पढ़े।
और सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट आपको बैक लिंक का उपयोग जरूर ही करना चाहिए, क्योंकि Off page SEO के नजरिए से बैकलिंक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसके फलस्वरूप आपके पेज का Off page SEO काफी हद तक सुधर जाता है, और गूगल के टॉप पेज पर रैंक होने में काफी मदद मिलती है।
आपको हमेशा अपनी वेबसाइट या अपने कंटेंट को सबसे ज्यादा प्रचलित सर्च इंजन जैसे Google,Bing, Yahoo आदि में ही डालना चाहिए।
इसके आलावा आपको इन सभी बातों का भी ध्यान रखना है, कि जो भी आपके कंटेंट पर आकर कमेंट सेक्शन में किसी भी प्रकार का सवाल पूछे आपको कोशिश करना चाहिए आप सभी सवाल का जवाब अच्छे से दे।
इसके अलावा आप किसी वेबसाइट का अपनी वेबसाइट के अंदर रिव्यू भी कर सकते हैं, इससे दुसरी वेबसाइट से ट्रैफिक आने में मदद मिलती है जो Off page SEO के नजरिए से बहुत ज्यादा अच्छा होता है।
Technical SEO उतना ही इंपॉर्टेंट है, जितना कि On page SEO और Off page SEO । लेकिन इतने On page SEO और Off page SEO की तुलना में काफी ज्यादा फर्क है, हालाकि Technical SEO को On page SEO का ही हिस्सा बताया जाता हैं। Technical SEO हमारे वेबसाइट या कॉन्टेंट को गूगल के टॉप पेज पर या किसी भी तरह की सर्च इंजन पर टॉप पर लाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
Technical SEO करने में हमें अपने कंटेंट के अलावा कुछ ऐसी चीजों का ध्यान दिया जाता है, जिसके कारण वेबसाइट की readability, website speed, structured data ,responsive time, mobile friendly, SEO friendly, met tags, description आदि पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
हमें अपनी वेबसाइट को सिक्योरिटी प्रदान करना अति आवश्यक हो जाता है, इसके लिए हमें होस्टिंग या डोमेन मलेते समय SSL सर्टिफिकेट एक्टिवेट करना चाहिए।
हमें अपनी वेबसाइट पर मौजूद डुप्लीकेट कंटेंट फिर यूं कहें कि कोई कंटेंट एक से ज्यादा बार हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है, तो हमें उसे रिमूव करना आवश्यक हो जाता है।
इसके अलावा यदि आप की वेबसाइट पर कुछ ऐसे बैकलिंक्स मजबूत है, जोकि SEO के नजरिए से काफी बुरा प्रभाव डालते हैं, तो आपको उन बैकलिंक्स को तुरंत ही हटाना होगा।
आपको अपनी वेबसाइट पर मौजूद 404 error जोकि Technical SEO के नजरिए से बहुत ज्यादा खराब होता है, आपको इसे जल्द से जल्द फिक्स करना होगा,
आपको अपनी वेबसाइट के URL को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना होगा और उसके बाद वहां से आपको robots.txt.file को अपनी वेबसाइट में ऐड करना होगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट गूगल में लिस्टेड हो जाएगी।
इस तरह से आपने SEO से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी को एकत्रित कर लिया है, हम उम्मीद करते ,हैं कि आपको आपके सभी सवालों के जवाब जैसी कि SEO क्या है? SEO कितने प्रकार का होता है? SEO को कैसे किया जाता है ? ये हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है? सभी के जवाब मिल चुके हैं।
-SMO क्या है, SMO क्यों उपयोग करते है, और इसके क्या फ़ायदे है?
Top 5 most useful mobile application for your smartphone in Hindi
5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन (Top 5 Best Android Camera Application)
T20 World Cup के तारीखों का ऐलान। 17 अक्टूबर से UAE के ओमान मे खेले जाएंगे सारे मैच।
10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप ( Top 10 best video editing mobile application)
Related Post