-
Written By
Pradeep Kumar -
Published on
July 12th, 2021 -
Read Time
1 minute
क्या आपने कभी Social Bookmarking का नाम सुना है? Social Bookmarking के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा Backlink बना सकते हैँ। आज आप जानेंगे कि Social Bookmarking क्या है? और इसके क्या फायदे हैं।
Social Bookmarking SEO का एक हिस्सा है। जब आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या फिर अपनी किसी वीडियो का लिंक शेयर करते हैं तो इसे Social Bookmarking कहा जाता है।
अक्सर ऐसा होता है, कि बहुत से लोग अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट और सामग्री लिखते हैँ। लेकिन फिर भी आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को Google Search Engine पर अच्छी रैंक नहीं दिला पाते।
इसलिए यदी आप Social Bookmarking तकनीक का इस्तेमाल करते हैं , तो इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है। यह तो आप जानते ही हैं, कि यदि आप अपनी किसी भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर कार्य कर रहे हैं तो उसका प्रमोशन करना भी बहुत आवश्यक होता है। जिससे कि आप उससे अच्छा पैसा कमा सकें। इसके लिए यदि आप Social Bookmarking का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होता है।
आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का फायदा यह होता है, कि इस पर आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है। क्योंकि जब आप किसी भी साइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करते हैं तो आपकी साइट पर Backlink बन जाता है। आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ने से Google Search Engine पर आपकी वेबसाइट टॉप वेबसाइट में रैंक करने लगती है।
जैसा कि आपने जाना कि Social Bookmarking का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है। जिससे आप की वेबसाइट या फिर ब्लॉग गूगल सर्च इंजन पर टॉप वेबसाइट की लिस्ट में आ जाती है। तो आइए जानते हैं, कि Social Bookmarking से और क्या-क्या फायदे होते हैं।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल “Social Bookmarking से क्या फ़ायदे है? SEO के नजरिए से क्यों है, इतना ख़ास” से Social Bookmarking के बारे में आपको समझ आ गया होगा। अगर कोई सवाल है तो हमें comment के द्वारा बता सकते है।
SMO क्या है, SMO क्यों उपयोग करते है, और इसके क्या फ़ायदे है?
SEO क्या होता है top पर रैंक करने के लिए SEO क्यों है जरुरी, जानिए SEO से जुड़ी पूरी जानकारी
Top 5 most useful mobile application for your smartphone in Hindi
5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन (Top 5 Best Android Camera Application)
T20 World Cup के तारीखों का ऐलान। 17 अक्टूबर से UAE के ओमान मे खेले जाएंगे सारे मैच।
10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप ( Top 10 best video editing mobile application)
Related Post