-
Written By
Amit Yadav -
Published on
December 4th, 2021 -
Read Time
1 minute
हम जानते है कि तुलसी का पानी पीने के फायदे बहुत से हैं वैसे तो हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपको कई गंभीर बीमारियों से दूर भगा सकता है।
सर्दी के मौसम में तुलसी सेहत के लिए बेहतर फायदे दे सकती है। इसके नियमित सेवन से सर्दी-खांसी ही नहीं बल्कि पाचन संबंधी समस्याओं में भी आराम मिलता है।
जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सको का कहना है कि तुलसी के पत्तों के रोजाना सेवन से शरीर डिटॉक्सीफाई(Detoxify) होता है। इसके साथ ही तुलसी शरीर के तापमान को भी नियंत्रित रखती है। तुलसी की पत्तियां का सेवन करने से भी वजन में काफी सुधार अर्थात वजन कम होता है। साथ ही कोलेस्ट्रोल भी नहीं बढ़ता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दियों में हल्दी और तुलसी का काढ़ा न सिर्फ इम्युनिटी को मजबूत करता है बल्कि सर्दी-जुकाम और गले की खराश की समस्या को भी खत्म करने में मदद करता है। अगर आपको पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो तुलसी का पानी पीने से आप इससे निजात पा सकते हैं।
और भी पढ़े हिंदी में –
-खतरनाक जीका वायरस के बारे में जानिए क्यों यह वायरस घातक है.
-क्या आप ऑटोकैड के बारे में जानते है?(Do you know about AutoCAD)
-भारत में शीर्ष 10 सबसे कठिन परीक्षा(Top 10 toughest examination in India)
-योग क्या है, इसके लाभ, प्रकार और नियम (What is yoga, its benefits, types and rules?)
-अंगूर के कुछ रहस्यमई लाभ जो आपके स्वास्थ को अच्छा बना सकता है.
Related Post