Tally (Transactions Allowed in a Linear Line Yards) क्या है?

Transactions Allowed in a Linear Line Yards

Tally Kya hai? साधारण तौर पे हिंदी भाषा में टैली का मतलब है कि किसी हिसाब किताब की गणना करना या संख्या में मेल बैठना, आंकड़ों में मेल बैठना, मिलान करना इत्यादि। संगणक की दुनिया में इसे हम टैली के नाम से जानते है। टैली के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से हम computer द्वारा अपने अकाउंट को बहुत आसानी से maintain कर सकते है।

Tally Software को Tally Solution Pvt.Limited द्वारा निर्माणित किया गया है। इस कम्पनी का मूल स्थान बैंगलोर में स्थित है। Tally का पहला नाम प्यूट्रोनिक्स (Peutronics) हुआ करता था।

टैली(Tally) एक ईआरपी (ERP) अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग किसी कंपनी के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। ये सॉफ्टवेयर इन्वेंटरी(inventory), फाइनेंस(finance), सेल्स(sales), पेरोल(payroll), परचेजिंग(purchasing) आदि जैसे दूसरे व्यावसायिक अनुप्रयोगों के साथ संघटित हो सकता है। टैली सॉफ्टवेयर(Tally Software) का प्रयोग हर खाते के सभी व्यावसायिक लेनदेन को विस्तार से स्टोर्ड (stored) करने के लिए किया जाता है।

ERP kya hai?

ईआरपी ERP (Enterprise Resource Planning) एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर को निर्देशित करता है जो एक व्यवसाय के अलग अलग कार्यों को एक संघटित प्रणाली में stored करता है। कुछ महत्वपूर्ण व्यावसायिक(business) कार्य हैं जिन्हें आप ERP सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके चला सकते हैं। हमारे काम करने के तरीके से प्रेरित होकर टैली हमारे काम को आसान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

सन 2001 में Tally के Latest Version( Tally 6.3 ) को launched किया गया। लेकिन टैली का ये Version थोड़ा Modern और Advanced था।

हर साल इस Software में Bugs को fixed करके इसमे Customers के According नए- नए features को add किया गया, जिसकी मदद से Users को इस software को Operate करने में ज्यादा आसानी हो।।

सन 2005 में Tally का 7.2 Version Market में आया जिसमे हम VAT को आसानी से Calculate कर सकते थे।

इसी तरह से 2006 में Tally 8.1 और कुछ महीने के भीतर में Tally 9.0 Versions को Market में लॉन्च किया गया, जो कि Customers को काफी ज्यादा पसंद आ रहा था और इसका काफी प्रयोग भी हुआ।

Tally ERP 9 क्या है?

Tally ERP 9 एक विंडोज़(windows) बेस्ड एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर अकाउंटिंग(accounting), इन्वेंटरी मैनेजमेंट(inventory management), ऑर्डर मैनेजमेंट(order management), टैक्स मैनेजमेंट(tax management), पेरोल(payroll), बैंकिंग (banking)और व्यवसाय (business) की ऐसी बहुत सारी आवश्यकताओं को संभालता है। इसका प्रयोग चालान रिकॉर्ड करने से लेकर विभिन्न एमआईएस रिपोर्ट तैयार करने तक का होता है।

Tally ERP 9 सॉफ़्टवेयर सन 2009 के वर्ष में लॉन्च किया गया था। Tally ERP 9 की पहली रिलीज़ को Tally.ERP 9 Series A रिलीज़ 1.0 नाम दिया गया। इसे रिमोट एक्सेस (remote access)क्षमताओं, उन्नत सिंक्रोनाइज़ेशन(synchronization) और कई अन्य सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था।

सन 2017 में, Tally.ERP 9 रिलीज़ 6.0 भारत में जीएसटी (GST)अनुपालन और टैली में वैट(VAT) का समर्थन करने के लिए लॉन्च किया गया था। यूएई(UAE) और सऊदी अरब(SAUDI ARABIA) जैसे जीसीसी(GCC) देशों के लिए ईआरपी 9 (6.4) रिलीज किया गया।

Tally के basically 2 Versions है,जो Markets मे Available है, आइये जानते है इनके बारे में।

1. Silver Mode
2. Gold Mode.

Tally ERP 9 सिल्वर और गोल्ड मोड में उपलब्ध है। सिल्वर मोड एकल यूजर्स के लिए है, जबकि गोल्ड मोड लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) पर बहुत से उपयोगकर्ताओं के लिए है। नई और अच्छी क्षमताएं और विशेषताएं हर एक मोड में उपलब्ध हैं।

Tally ERP 9 सिल्वर(silver mode) को एक कंप्यूटर पर (लाइसेंस के अनुशार) active किया जा सकता है और उसी कंप्यूटर से इस्तेमाल किया जा सकता है। Tally ERP 9 गोल्ड (gold mode) को एक कंप्यूटर पर active किया जा सकता है और उस नेटवर्क के किसी भी या सभी कंप्यूटरों से access किया जा सकता है।

Tally ERP 9 सिल्वर और गोल्ड दोनों को रिमोट एक्सेस (remote access) नामक सुविधा के जरिए से दूर रहने पर से भी access किया जा सकता है। नया Tally.ERP 9 रिलीज़ 6.6 के साथ users वेब ब्राउज़र(web browser) पर कुछ MIS(Management Information System) रिपोर्ट तक पहुंच सकते हैं।

Tally ERP 9 की रिपोर्ट को टैली ऑन मोबाइल ऐप के साथ स्मार्टफोन (एंड्रॉइडAndroid या आईओएस IOS) पर भी देखा और विश्लेषण किया जा सकता है। यह टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (tally solution Pvt limited) ने बढ़िया सुविधाओं के साथ third party app को मंजूरी दी है। इस ऐप से हर कोई भी मोबाइल से सेल्स वाउचर, परचेज वाउचर, ऑर्डर वाउचर, रसीद वाउचर, पेमेंट वाउचर भी बना सकता है।

Tally ERP 9 के features

  • Simple Accounting Management
  • Support For Banking Transactions
  • Fast Access For Business Report
  • Flexible Inventory Management
  • Payroll Management
  • Budget And Controls
  • Support For Manufactures
  • Enhance Security
  • GST Invoice
  • Sale And Purchase Management

आज के समय की अगर बात करे तो मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की Tally का काम आज कल Bank में, या फिर किसी बड़ी या छोटी Company में, किसी बहुत बड़ी Organization में, किसी College में और सबसे ज्यादा इसका प्रयोग होता है वो C.A के यहाँ उपयोग किया जाता है।

Tally kya hai? Tally का प्रयोग कर हम अपने Business की रोजाना की Transaction, Outstanding Bills, Stock Statement,Create करना या फिर जो Manufacturing हो रही है उसकी Report को तैयार करना और Bank Statement etc को Tally में Maintain करना इत्यादी काम हम बड़े आसानी से और बहुत तेजी से टैली में कर सकते है।

और भी जाने :-

-मुकेश अंबानी की कहानी(Story of Mukesh Ambani in Hindi)
-लैरी पेज की कहानी(Story of Larry Page in Hindi)
-मार्क जुकरबर्ग की कहानी(Story of Mark Zuckerberg in Hindi)
-गेट्स अमीर शख्स की कहानी(Story of William Henry Gates in Hindi)
-बर्नार्ड अर्नोल्ट अमीर शख्स की कहानी(Story of Bernard Arnault in Hindi)
-एलोन मस्क दुनिया के अमीर शख्स की कहानी(Story of Elon Musk in Hindi)
-जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कहानी(Story of Jeff Bezos in Hindi)
-2021 दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट(richest man in the world in Hindi)
-महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(housewife business ideas in Hindi)
-Dhani Card क्या है? Dhani Pay card Benefits in Hindi
-होठों का कालापन दूर करे(blackness of the lips)
-महामारी बालों के झड़ने की खतरनाक वजह बन गई है?
-डार्क सर्कल्स से कैसे छुटकारा पाए ( how to get rid off dark circles):

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *